सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या या बॉलीवुड माफियाओ द्वारा सुनियोजित हत्या ??? --बड़ा सवाल

कड़ी मेहनत और लगन से सुशांत सिंह राजपूत ने काफी कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी। काई पो चे, धोनी, छिछोरे जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से सभी का दिल जीतने वाले सुशांत एक दिन यूं छोड़कर चल जाएंगे, इसके बारे में कभी किसी ने सोचा तक नही। ये केस सीबीआई को क्यों नहीं सौंपा जा रहा ?🤔🤔🤔🤔🤔🤔 मेरी समझ मे ये नहीं आ रहा कि सुभ्रमन्यम स्वामी को केस सौपने की बात तो हो रही थी। फिर क्यों उद्धव ठाकरे सरकार और मुम्बई पुलिस इस मामले की लीपापोती करने में लगी है ?? हत्या होने के कई प्रमाण मुम्बई पुलिस के सामने आए मगर सब कुछ अनदेखा करके मुम्बई पुलिस इसे आत्महत्या ही साबित करने में पहले दिन से ही लगी है। इससे ये तो समझ आता है कि कही से लम्ब सम माल मिला है मुम्बई कॉमिशनर को या जेब गरम कर दी गयी। हत्या का शक कई बातों से लगाया जा सकता है पहला👉cctv उसी दिन क्यों बंद हुआ ??? दुसरा👉 सुशांत के गले पर जख्म और चेहरे पर हल्का जख्म कहाँ से आया ?? तीसरा👉 सुशांत की मौत के 10 दिन पहले उसकी मैनेजर की मौत संदेहास्पद स्थिति में। चौथी 👉 सुशांत के दोस्त से पूछत...