सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या या बॉलीवुड माफियाओ द्वारा सुनियोजित हत्या ??? --बड़ा सवाल
कड़ी मेहनत और लगन से सुशांत सिंह राजपूत ने काफी कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी। काई पो चे, धोनी, छिछोरे जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से सभी का दिल जीतने वाले सुशांत एक दिन यूं छोड़कर चल जाएंगे, इसके बारे में कभी किसी ने सोचा तक नही।
ये केस सीबीआई को क्यों नहीं सौंपा जा रहा ?🤔🤔🤔🤔🤔🤔
ट्विटर पर लोगो ने मोहिम छेड़ दी। हैश टैग "सुशांत बिहार का बेटा" ट्रेंड करने लगा। अबकी बार लोग नही भूलेंगे क्योंकि सुशांत जैसे मध्यम वर्गीय परिवार के ऐसे कई होनहार फ़िल्म industry में आते है। और नेपोटिसम कि मार झेलते है।
बॉलीवुड माफिया इतना मजबूत है कभी ये कातिल पकड़े ही नही जाते फिर वह चाहे दिव्या भारती की मौत हो, श्रीदेवी की मौत हो, चाहे जिया खान की मौत का मामला हो
सबको क्लीन चिट मिल ही जाता है। सोचनेवाली बात है
बॉलीवुड माफिया को पूरा विश्वास है 👉 कुछ दिन लोग चिलायेंगे और कुछ दिन बाद भूल जाएंगे मगर अबकी बार ऐसा नही होगा जैसा दिव्या भारती, श्रीदेवी, जिया खान की मौत पर हुआ था अब लोग इनका बॉयकॉट तो करेंगे ही, और लगातार सीबीआई की जांच की मांग करते रहेंगे।
इसी बीच बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर शेखर कपूर ने कुछ देर पहले एक ट्वीट एक्टर के सुसाइड को बेहद दुखदायी बताया है। जी हां, शेखर ने कुछ ऐसी बातों का खुलासा भी किया है जोकि अब चर्चा का विषय बन चुका है। शेखर लिखते हैं कि 'मैं उन लोगों के बारे में जानता हूं जिन्होंने आपको निराश किया, आपको रोने पर मजबूर किया। काश कि मैं पिछले छह माह आपके साथ रह पाता। काश की तुम मेरे साथ होते। तुम्हारे साथ जो हुआ वह उनके कर्म हैं, तुम्हारे नही।
कृपया 🙏अपने अंदर की चिंगारी को जलाये रखना दोस्तों
फिर कोई सुशांत मारा न जाये 😥😥😥☹️☹️
🖋️ चांदनी
टिप्पणियाँ
जैसे शाहरुख खान, आमिर खान सलमान खान, करन जोहर, जावेद अख़्तर इत्यादि
ये सब ऐसे लोग है जिनको ये हमेशा डर लगा रहता है कि कोई छोटे शहर या कस्बे, गांव का रहने वाला व्यक्ति उनसे आगे न निकल जाएगा तो👇
बॉलीवुड के खान गैंग का नाम शोहरत हैसियत औकात कम हो जाएगा
इसलिए ये लोग उभरते एक नए सितारे को हमेशा के लिए मिट्टी मे मिला दिए
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या नही बल्कि हत्या है और इस हत्या मे बॉलीवुड खान गैंग के साथ साथ मुंबई पुलिस भी शामिल है👇
इसलिए सुशांत सिंह के केश में हत्यारे खान गैंग को बचाने में मुम्बई पुलिस लीपापोती कर रही है
सुशांत सिंह हत्या केस मुम्बई पुलिस नही बल्कि CBI जांच होना चाहिए, क्योंकि
अपराधी का पकड़ा जाना बहुत जरूरी है नही तो कल फिर एक सुशांत सिंह की हत्या किया जाएगा..! #SushanthSinghRajput