सुशांत मर्डर केस से दिशा साल्यान कि मौत की कड़ी जुड़ी है

सुशांत के आत्महत्या का केस अब हत्या में परिवर्तित होने के कगार पर है । सुशांत के फैनस शुरू से हत्या होने का अंदेशा जता रहे थे , सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। अब वे खुश है पूरे देश की नजर इस केस पर है । अब बात करे रिया चक्रवर्ती की तो पूरा परिवार सुशांत के पैसे पर ऐश कर रहा था। ये कैसे लोग होते है जो अपनी बेटी की दलाली खाते है। इस लड़की के प्यार में पड़नेवाला सुशांत इतना उसके प्यार में अंधा कैसे हो गया? इसलिए कहते है परिवार के सदस्यों से टच में रहना चाहिए चाहे कोई भी स्थिति हो। सफलता पाने के बाद क्यों अपने परिवार से touch में नहीं था। अगर होता तो शायद आज जिंदा होता। क्योंकि पिता को फेब्रुवरी महीने से शक हो चुका था और मुम्बई पुलिस को फ़ोन करके कहा भी की मेरे बेटे की जिंदगी खतरे में है। मगर मुम्बई पुलिस (बांद्रा) तो किसी का सुनती नही। कारण यही होगा पेटी नही खोखे मिले है बांद्रा पुलिस को इसलिए तो आंखों में पट्टी, 5 minut में आत्महत्या है निश्चित कर लिया। Diary लिखनेवाला सुशांत क्या आत्महत्या करेगा तो सोसाइड नोट नहीं लिखता। सोचने वाली बात बिना कोई सोसाइड नोट के पुलिस ने कैसे ...