संदेश

जुलाई 21, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत का युगपुरुष नरेंद्र मोदी 🚩(चाणक्य नीति)

चित्र
इक्कीसवीं_सदी_का_सर्वश्रेष्ठ_हिन्दूराजा_नरेंद्र_मोदी    कुछ 20, 22 साल पहले मैंने नवभारत अखबार में एक लेख पढ़ा था, जिसमे किसी विदेशी ज्योतिषी नाम स्मरण नही मुझे क्योंकि मैं एक विद्यार्थी थी उस वक्त, उन्होंने ये भविष्यवाणी की थी, कि भारत मे एक ऐसा व्यक्ति 1945 से 1955 के बीच जन्म ले चुका है, जो भारत को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा भारत मे एक हिंदू नेता राज करेगा और पूरी दुनिया को सनातन संस्कार व भारतीय  संस्कृति को नया मापदंड देगा। गौरवान्वित करेगा , ये भविष्यवाणी मुझे नरेंद्र मोदी पर सटीक बैठती दिखाई देती है।