संदेश

अगस्त 1, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गहरे राज 👉उद्धव ठाकरे सरकार सीबीआई जांच क्यों नही करना चाहती ??

चित्र
आखिर क्यों महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पूरे देश की जबरदस्त मांग के बावजूद सुशांत की डेथ की जांच सीबीआई को किसी कीमत पर नहीं देना चाहती? आखिर क्यों ??? कृपया जरूर पढ़ें 👇👇👇 एक फ़ेसबुकिये ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की  उस फ़ेसबुकिये की पोस्ट का हिन्दी ट्रांसलेशन...  👇 बात करते हैं 9 जून के बारे में!  सूरज पांचोली ने दिशा सालयान को अपने पेंटहाउस में '"पार्टी है" बोलकर इनवाइट किया!  दिशा जो सुशांत की मैनेजर थी, उस पार्टी में नहीं जाना चाहती थी क्योंकि पिछले कुछ दिनों से उसकी सूरज से अनबन चल रही थी!  ये बताया दिशा के फ्रेंड पुनीत वशिष्ठ ने!  लेकिन फिर दिशा अकेले सूरज के पेंटहॉउस में रात के 8 बजे पहुंची!  इस पार्टी में मौजूद थे महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे, सिद्धार्थ पिठानी, संदीप सिंह (जो कल अरनब की डिबेट में साफ-साफ नर्वस दिखा, इनकन्सिस्टेंट था और हकला भी रहा था) रिया का भाई शौमिक चक्रवर्ती,  आरबाज ख़ान और दूसरे बौलीवुड के भी स्टार्स!  उसी रात दिशा का इनलोगों ने रेप किया और बाद में उसे 14th फ्लोर से नीचे फेंक दिया!  ...