संदेश

जुलाई 22, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एक था टाइगर ( बाला साहेब ठाकरे)

चित्र
मिट्टी में मिला दिया बाबा साहेब द्वारा दी गयी हिंदूवादी विचारधारा को पुत्र उद्धव ठाकरे ने-   साबित हुवे एक असफल मुख्यमंत्री  ये कहना  गलत न होगा कि महाराष्ट्र की वर्त्तमान राजनीतिक स्थिति में शरद पवार एक मंजे हुवे  संचालक की भूमिका में है। ●उन्हें गठबंधन सरकार चलाने का अनुभव तो है ही , साथ ही तीन अलग अलग विचारधारा वाली पार्टियों को एक मंच पर लाने का श्रेय भी उन्ही को दिया जाता है। ●शरद पवार चार बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके , साथ ही भारत के रक्षा मंत्री व कृषि मंत्री रह चुके है। उनपर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे लेकिन आरोप साबित नहीं हो पाए। ●अब बात करते है महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की, मौजूदा हालात देखकर यही दिखाई देता है कि इनसे कमजोर मुख्यमंत्री शायद ही कोई हो फिर चाहे वो कोरोना काल की स्थिति को संभालने की बात हो ,चाहे शिवसेना जैसी कट्टर हिन्दू वादी पार्टी की विचारधारा को पूरी तरह ताक पर रख दिया हो, उद्धव ठाकरे पूरी तरह एक असफ़ल मुख्यमंत्री साबित हो रहे है। ●बाला साहेब ठाकरे ने शिवसेना की नींव 1966 ई. में रखी थी। वे महार...