खाकी के भेष में एंटीलिया केस के कितने खलनायक ???

खाकी के भेष में एंटीलिया केस के कितने खलनायक ? खाकी वर्दी पर लगे गंभीर आरोप देश सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अम्बानी के मुंबई आवास ‘एंटिलिया’ के बाहर बीते दिन एक संदिग्ध गाड़ी मिलने से हड़कंप मच गया था. इस गाड़ी में जिलेटिन की 20 छड़ें मिली थीं, साथ ही कुछ अन्य दस्तावेज़ भी बरामद किए गए, जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है. क्या है पूरा मामला एंटीलिया केस के पूर्व अधिकारी सचिन वाझे की गिरफ्तारी के एक दिन बाद ही मुंबई कमिश्नर परमवीर सिंह का तबादला हुआ जाहिर है क्योंकि एंटीलिया केस में इसका कनेक्शन जब से एनआईए ने इस केस की जांच शुरू की थी तब से परमवीर सिंह पर शक की सुई घूम रही थी। इसकी एक नहीं कई वजह है, पहली सचिन वाझे और परमजीत सिंह की केमिस्ट्री। सूत्रों के मुताबिक सचिन वाझे एक बात तो कबूल कर रहा है कि वह इस साजिश का हिस्सा है परंतु कौन-कौन वरिष्ठ अधिकारी शामिल है उनकी भूमिका के बारे में सचिन वाझे ने चुप्पी साध ली है। सचिन वाझे की चुप्पी परमजीत सिंह की संदिग्ध भूमिका पर सवाल उठाती है। इंटीलिया केस में इस्तेमाल की गई इनोवा कार मुंबई पुलिस की है जो ...