मुम्बई पुलिस और बॉलीवुड माफियाओ का चोली दामन का साथ
✍️मुम्बई पुलिस को स्कोटलैंड पुलिस से समानता बतानेवाले मंथन कर ले।
फिलहाल सबसे currupt पुलिस अगर है तो मुम्बई पुलिस।
कभी कभार सही काम कर देती है जैसे राकेश मारिया के कार्यकाल में हाई प्रोफाइल केस शीना वोहरा मर्डर केस।
विचार करनेवाली बात। ☝️☝️
मुम्बई बांद्रा पुलिस और बॉलीवुड इनके साथ सरकार की भी सांठगांठ होती है।
सीधा कारण ये है कि जब बॉलीवुड पार्टीयां होती है उसमे मुम्बई पुलिस के आला अधिकारी भी शिरकत करते है ।साथ ही सत्ताधारी लोग भी होते है। इनकी पार्टीयो में शराब ,शबाब, और ऐश सब कुछ होता है।
दिशा साल्यान का केस ऐसे दबा दिया गया झूठ की सीमा पार हो गयी।
दिशा की बॉडी पर कपड़े नही होना, और उसकी बॉडी दूरी पर गिरना कोई भी कहेगा उसे फेका गया।
मगर मुम्बई पुलिस ने आंखों में पट्टी बांध ली। दो दिन तक पोस्टमार्टम नही हुआ।
ऐसा क्यों??
सुशांत केस में परत दर परत अब सब कुछ खुलना शुरू हो गया। अब सीबीआई द्वारा जांच होगी मगर सारे सबूत मुंबई पुलिस ने अब तक मिटा दिए। देखते है सीबीआई कितनी सफल होगी। इन दो हत्यायों को सबूत के साथ पेश करना कठिन होगा और चुनौतीपूर्ण भी। अब तो लगता है कि सुशांत और दिशा सल्याण को कभी नहीं मिलेगा , सच झूठ सब सत्ताधारियों के हाथ में हो गया है।
चाँदनी पाठक ✍️
टिप्पणियाँ