भारत का शेर योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ जी को मुख्यमंत्री का पद मिलना बहुत बड़ा बदलाव था उत्तर प्रदेश के लिए। योगी आदित्यनाथ के भारतीय जनता पार्टी के साथ रिश्ता एक दशक से पुराना है। ऐसे तो योगी आदित्यनाथ जी को जीव जंतु से बहुत ही प्यार है उन्होंने मुख्यमंत्री का पद ग्रहण करने के साथ ही उत्तर प्रदेश के सारे बूचडखाने (Slaughterhouse) बंद करवा दिए थे।

योगी आदित्यनाथ का उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाके में बहुत ज्यादा प्रभाव रहा है। इससे पहले उनके पूर्वाधिकारी तथा गोरखनाथ मठ के पूर्व महन्त, महंत अवैद्यनाथ भी भारतीय जनता पार्टी से सन् 1991 तथा सन् 1996 का लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं।

योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाकर एक तरफ भाजपा हिंदू मन के राष्ट्रवादी ज्वार को  चढ़ाए रखेगी तो दूसरी तरफ वह कुछ उदार कदम उठाने का प्रयास कर सकती है। उत्तरप्रदेश में अपराधियों के अंदर डर पैदा करनेवाले योगीजी की नीति साफ है। अपराध मुक्त उत्तरप्रदेश इसमे वे सफल भी हो रहे है। सपा व बसपा के राज में जिस तरह अपराधियो, गुंडो का राज था उसपर काफी हद तक काबू पा लिया गया है।
👉ये हम अच्छी तरह जानते है कि योगी आदित्यनाथ व्यक्तिगत जीवन में मुस्लिमों से कोई बैरभाव नहीं रखते हैं! बिना किसी प्रमाण के चुनाव विश्लेषक यह भी कह रहे हैं कि ट्रिपल तलाक़ के मुद्दे पर मुस्लिम समुदाय की युवा महिलाओं ने भाजपा को वोट दिया था।
बात यह नहीं है कि इसे सच या झूठ माना जाए, बात यह है कि इसके द्वारा मुस्लिम समुदाय को भाजपा से जुड़ने के लिए कहा गया था. पहले ऐसे मुख्यमंत्री है जिन्होंने वोट बैंक की राजनीति हासिल करने के लिए जालीदार टोपी नही पहनी।उन्होंने संसद में साफ साफ कहा था "मैं ईद नही मानता मगर कोई ईद शांति से मनाए तो सरकार हमेशा सहयोग करेगी।" अपनी साफ स्वच्छ विचारधारा के लिए पहचाने जानेवाले योगी जी पर हर हिन्दू गर्व तो करता ही है, विश्वास भी करता है।
योगी को समझना बहुत आसान है । 
योगी आदित्यनाथ के इतिहास को देखते हुए उनके विरोधी सशंकित हैं. योगी उन्हें ग़लत साबित करना चाहेंगे. अगर वे ऐसा करेंगे तो उन्हें वह वोटबैंक और राजनीतिक फसल बचाने में मुश्किल आएगी जिसे भाजपा ने बड़ी मेहनत से तैयार किया है.
योगी आदित्यनाथ मुसलमानों के प्रति स्पष्ट रूप से बैर भाव की बातें करते रहे हैं. अब वे उन्हें यह संदेश देना चाहेंगे कि वे एक ज़िम्मेदार मुख्यमंत्री हैं. वे मुसलमानों के साथ बराबरी का व्यवहार रखेंगे जैसा एक मुख्यमंत्री अपने नागरिकों से करता है.
🙏मेरे लिए योगी जी उस नाव के खैवैये है जिस नाव में हिंदू 🚩सवार है
पार तो वही लगाएंगे। इस हिंदू शेर को कोई रोक नही पायेगा।

               🖋️ चाँदनी

टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
बहोत सही लिखा है. योगिजी को काफि काम करने है
बिल्कुल सही कहा आपने ,
Unknown ने कहा…
मस्तंम हिन्दू तत्व के रक्षक
Unknown ने कहा…
हिन्दुतत्व के प्रतीक