नितिन गडकरी, भाजपा के प्रशस्त कर्मठ नेता

अपने दम पर राजनीति और कारोबार में सफलता के मुकाम हासिल करने वाले नितिन जे. गडकरी (62) पूर्वी महाराष्ट्र के नागपुर से आते हैं. उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) और भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) से अपनी राजनीति के कॅरियर की शुरुआत की.अभाविप राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का विंग है तो भाजयुमो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का विंग है.

मिलनसार और मृदु स्वभाव के व्यक्ति गडकरी ब्राह्मण हैं. भाजपा में शामिल होने के बाद वह प्रदेश में पहली बार मनोहर जोशी की अगुवाई में बनी विपक्षी गठबंधन शिवसेना-भाजपा की सरकार (1995-1999) में मंत्री बने.

सभी दलों के नेताओं के साथ अच्छे व्यक्तिगत संबंध वाले गडकरी को प्रदेश में बुनियादी परिवहन ढांचा में सुधार करने का श्रेय जाता है. उन्होंने इस कार्य का अपनी दिलचस्पी के साथ बखूबी अंजाम दिया, जिससे उनको जल्द ही प्रमुखता मिली. उनको मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे समेत सैकड़ों फ्लाइओवर, सड़क और राज्य व राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने का श्रेय जाता है.

टिप्पणियाँ

deepak ने कहा…
सही है बहोत बढ़िया
Unknown ने कहा…
शानदार व्यतित्व
नरेश शर्मा ने कहा…
गदकरी जी बेहद कुशल प्रशासक और मिलनसार व्यक्तित्व के भी धनी हैं।
deepak ने कहा…
बहुत सही 👍