भ्रष्टाचार का उड़ानपुल गिर गया, क्या जवाब देंगे नितिन गडकरी ??
नागपुर के कलमना स्थित भरत चौक के पास एक निर्माणाधीन पुल गिर गया. मंगलवार रात करीब 9 बजे की ये घटना बताई जा रही है. हालांकि इस दौरान यहां पर कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया. यह पुल नागपुर के एचबी टाउन से कलमना तक बनाया जा रहा था, जिसे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( NHAI) बना रही थी. जानकारी के मुताबिक इस पुल का काम दो कंपनियों को दिया गया था जो मिलकर इस पुल का निर्माण कर रही थीं. लेकिन अचानक से निर्माण के दौरान ही फ्लाईओवर का एक बड़ा हिस्सा नीचे गिर गया. पुल के गिरने के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. लोगों में डर था और घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. उस भीड़ को काबू में करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी. चिंता इस बात की थी कि कही पुल का बाकी बचा हिस्सा भी गिर ना जाए. उसी वजह से मौके पर पहुंच पुलिस ने सबसे पहले वहां से लोगों को हटाया था. उस इलाके की आवाजाही को भी रोक दिया गया था. Smart city का हवाला देनेवाले परिवहन मंत्री नितिन गडकरी नागपुर में उड़ान पूल बनवा तो रहे है , मेट्रो पूल बनवाया, क्या गारंटी है कि ये सारे फ्लाई...